UPMSP UP Board Exam 2025 Latest News: यूपी बोर्ड की इंप्रूवमेंट व कंपार्टमेंट परीक्षा डेट में बदलाव, देखे नयी डेट

By: DC News

On: July 5, 2025

Follow Us

UPMSP UP Board Exam 2025 Latest News: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद अप एमएसपी के द्वारा कक्षा 10वीं 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा की तारीखों में बदलाव कर दिया गया है और यूपी बोर्ड हाई स्कूल इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट परीक्षा का आयोजन अब 26 जुलाई को आयोजित करवाया जाएगा।

उत्तर प्रदेश से माध्यमिक शिक्षा परिषद के माध्यम से यूपी बोर्ड के इंप्रूवमेंट या कंपार्टमेंट परीक्षा 26 जुलाई को आयोजित करवाया जाएगा। बोर्ड के द्वारा पहले इंप्रूवमेंट कंपार्टमेंट परीक्षा 19 जुलाई को कराए जाने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया था। हालांकि 23 जुलाई को शिवरात्रि पर्व पर जलाभिषेक तक कावड़ यात्रा के दौरान संभावित समस्या व यातायात प्रतिबंधों को देखते हुए कुछ जिलों से परिक्षा डालने का अनुरोध किया गया था इन परिस्थितियों में परीक्षार्थियों की परीक्षा छूटने की आशंका के मध्य नजर इंप्रूवमेंट या फिर कंपार्टमेंट परीक्षा अब और 26 जुलाई को कराए जाने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है।

इन तारीखों में होगा इंप्रूवमेंट की परीक्षा

सचिव भगवती सिंह के आधार पर हाई स्कूल इंप्रूवमेंट व कंपार्टमेंट की परीक्षा 26 जुलाई को सुबह 8:30 बजे से लेकर 11:45 तक वह इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट परीक्षा दो से लेकर 5:15 तक फलियां में आयोजित करवाया जाएगा।

इतने छात्रों ने यूपी बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए किया आवेदन

हाई स्कूल के कुल 20759 परीक्षार्थियों के द्वारा कंपार्टमेंट या इंप्रूवमेंट परीक्षा के लिए आवेदन किया गया है। वहीं पर इंटरमीडिएट की बात किया जाए तो 25601 पर साथियों ने कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन किया है। हाई स्कूल इंप्रूवमेंट एक कंपार्टमेंट परीक्षा हेतु प्रोजेक्ट आधारित प्रयोगात्मक परीक्षा तथा इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट की प्रयोगात्मक परीक्षा पर निश्चित डेट के अनुसार 11 व 12 जुलाई को आयोजित करवाया जाएगा।

Leave a Comment