यूपी प्राथमिक स्कूलों के विलय को लेकर आंदोलन का ऐलान, शिक्षक बीएसए कार्यालय का करेंगे घेराव UP Primary School Merger News

By: DC News

On: July 2, 2025

Follow Us

UP Primary School Merger News: उत्तर प्रदेश के प्राथमिक विद्यालय का विलय हो रहा है और इस विरोध में उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के द्वारा चरण व नियमबद्ध तरीके से आंदोलन किए जाने का ऐलान किया गया है और कांग्रेस के द्वारा प्राथमिक विद्यालयों के विलय को लेकर प्रदर्शन किया गया है।

उत्तर प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों का विलय हो रहा है और इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के द्वारा चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किए जाने का ऐलान किया गया है। विरोध में संघ के द्वारा ज्ञापन दिए जाने और एक पर अभियान चलाए जाने और समस्त जिलों के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन के का ऐलान किया गया है। संघ के माध्यम से सभी जिला अध्यक्ष व सभी मंत्री को इस संबंध में मंगलवार को दिशा निर्देश जारी कर दिया गया है।

हजारों प्रधानाध्यापकों को सरप्लस किया गया घोषित

संघ के द्वारा कहा गया है कि शासन के माध्यम से हजारों विद्यालयों को पेयरिंग के नाम पर बंद किया जा रहा है। जो कि प्रदेश में 150 से कम छात्र संख्या वाले प्राथमिक विद्यालय व 100 से कम छात्र संख्या वाले उच्च प्राथमिक विद्यालय को प्रधानाध्यापक विहीन कर दिया जाएगा और हजारों प्रधानाध्यापक ऐसे हैं जिनको सर प्लस घोषित कर दिया गया है। इसके पूर्व एक ही परिषद में 20000 विद्यालयों का विलय करते हुए प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक का पद समाप्त कर दिया गया था।

विद्यालयों के विलय से रसोइयों की सेवा होगी समाप्त

उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेश चंद्र शर्मा व महामंत्री संजय सिंह के द्वारा कहा गया है विद्यालयों का विलय होता है तो छात्रों को ज्यादा दूरी विद्यालय जाना पड़ेगा और ऐसे में जिन विद्यालयों का विलय होगा उन विद्यालयों में रसोइयों के पद समाप्त कर दिए जाएंगे और रसोइयों की सेवा समाप्त हो जाएगी। बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी इसको लेकर दबाव बनाकर विद्यालय को बंद कर रहे हैं। उन्होंने यह बताया कि 30 जून को प्रदेश भर के 822 ब्लॉक में अभिभावकों व ग्राम प्रधानों की बैठक हुई जिससे बात विरोध किए जाने का प्रस्ताव पारित किया गया है।

3 जुलाई से 8 जुलाई तक चलेगा ज्ञापन अभियान

उनके माध्यम से यह बताया गया कि 3 और 4 जुलाई को शिक्षक अभिभावक ग्राम प्रधान व रसोईया अपने क्षेत्र के जनप्रतिनिधि को इस संबंध में ज्ञापन देंगे और 6 जुलाई को एक पर इस विरोध में अभियान चलाएंगे। 8 जुलाई को बीएसए कार्यालय पर धरना दिया जाएगा और जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबंधित ज्ञापन प्रस्तुत किया जाएगा।

स्कूल मर्ज विलय के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन

राष्ट्रीय भारतीय छात्र संगठन के प्रदेश सरकार के स्कूल विलय विरोध में मंगलवार को प्रदर्शन किया गया और संगठन के कार्यकर्ता प्रदेश मुख्यालय से विधानसभा घेरा हेतु आगे बढ़े थे पुलिस ने इनको रोक लिया था इस दौरान पुलिस व कांग्रेस नेताओं से नोक झोक हुआ।

एनएसयूआई के द्वारा विधानसभा घेराव का ऐलान हुआ था। करीब 11:00 संगठन से जुड़े तमाम छात्र पदाधिकारी कांग्रेस कार्यालय पहुंचे हुए थे और प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी किया गया। विधानसभा हेतु आगे छात्रों ने बढ़ा और मुख्य मार्ग पर पहुंचने के बाद पुलिस ने उनको रोक लिया। यह प्रदर्शन इसलिए हो रहा है क्योंकि उत्तर प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों का विलय हो रहा है जो कि अध्यापक नहीं चाहते कि विद्यालयों का विलय हो क्योंकि बच्चों का अधिक विद्यालय दूर जाना पड़ेगा और रसोइयों की सेवाएं समाप्त हो जाएंगे और ढेर सारी परेशानियां ग्रामीणों को झेलनी पड़ेगी।

Leave a Comment