NEET UG NEWS: नीतू जी की रैंक लिस्ट जारी कर दी गई है कर्नाटक स्टेट नीत यूजी रैंक लिस्ट में राज्य में देखा जाए तो 670 अंक पाने वाले उम्मीदवार निखिल सोंनाड़ रैंक में टॉपर हैं और नेट में ऑल इंडिया 17वीं रैंक लाने वाले निखिल का परसेंटेज 99.99 है।
कर्नाटक एग्जामिनेशन अथॉरिटी के द्वारा 879009 विद्यार्थियों की नीट स्टेट रैंक लिस्ट जारी किया गया है। इन विद्यार्थियों के द्वारा नीट यूजी एप्लीकेशन फॉर्म में कर्नाटक राज्य को चुना था और मेडिकल प्रवेश परीक्षा क्वालीफाई इन्होंने कर लिया है और नीट यूजी में यह राज्य में सबसे अधिक यानी 670 अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवार निखिल सोंनाड़ इस लिस्ट में सबसे टॉप पर हैं। नीट में ऑल इंडिया शताब्दी रैंक लाने वाले निखिल का जो परसेंटाइल है वह 99.99 था दूसरे दिन पर रुचि गुप्ता जी हैं और जिनके द्वारा ऑल इंडिया रहेंगे 22वीं हासिल किया गया था।
ऑल इंडिया रैंक 22 में नीट में परसेंटाइल 99.99 है और नीट स्टेट लिस्ट में सबसे निचले पायदान की बात किया जाए तो 113 अंक पाने वाले छात्र यहां पर हैं मेडिकल एजुकेशन डे तोड़ते कर्नाटक के द्वारा यह लिस्ट तैयार किया गया है जो कि आधिकारिक वेबसाइट cetonline.karnataka.gov.in/kea पर देखा जा सकेगा। नीट काउंसलिंग हेतु रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया कुछ दिन में शुरू हो जाएगा जिन उम्मीदवारों के द्वारा नेट क्वालीफाई किया गया है लेकिन अभी तक उन्होंने आवेदन जमा नहीं किया उन्हें भी अब रजिस्ट्रेशन करने का विकल्प दिया जाएगा।
केएए सरकारी वन्य जीव और एनआरआई कैटेगरी में एमबीबीएस बीडीएस सीट हेतु राज्य की लिस्टिंग करवा रहा है इस वर्ष राज्य 71 मेडिकल कॉलेज में लगभग 12395 एमबीबीएस की सीट ऑफर किया जाएगा जिसमें सरकारी मेडिकल कॉलेज के कुल 3800 सीट हैं और निजी संस्थाओं की बात किया जाए तो लगभग 6000 सिम हैं डीम्ड और एनआरआई कोटा के तहत 25 से अधिक सीट हैं और रामनगर वह कनकपुरा में दो नए सरकारी कॉलेज में लगभग 250 सीट जोड़ दिया है।
कर्नाटक स्टेट नीट यूजी काउंसलिंग हेतु इन टॉप मेडिकल कॉलेज में मिल पाएगा दाखिला
मेडिकल कॉलेज व उनकी एनएआर रैंकिंग 2024 जो कि नेशनल इंस्टीट्यूट आफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरोसिस बैंगलोर का और एमसीसी स्टोर मेडिकल कॉलेज मणिपाल 9 और सेंट जॉन्स मेडिकल कॉलेज 28 और कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज मंगलौर 33 यहां पर एडमिशन पा पाएंगे। इसके अलावा जेएसएस मेडिकल कॉलेज मैसूर 39 और एमएस रमैया मेडिकल कॉलेज 46 यहां पर एडमिशन मिल पाएगा।