एनसीटीई ने 2962 बीएड और डीएलएड कॉलेज की मान्यता को किया रद्द, यूपी सबसे आगे NCTE BED DELED Latest News

By: DC News

On: July 2, 2025

Follow Us

NCTE BED DELED Latest News: एनसीटीई के द्वारा 2962 टीचर ट्रेनिंग संस्थाओं के मान्यता को रद्द कर दिया गया है। आगामी शैक्षणिक सत्र 2025-26 के हित मे लिए गए छात्रों के अब दाखिला इन कॉलेज में नहीं हो पाएंगे। 2024-25 तक दाखिला पाने वाले छात्र अपना कोर्स पूरा करना की अनुमत प्रदान कर दी जाएगा।

राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद यानी एनसीटीई के द्वारा देश भर के कुल 2962 अध्यापक शिक्षण संस्थानों की मान्यता को रद्द कर दिया गया है। इन संस्थानों में मार्च अप्रैल महीने में मैं कारण बताओं नोटिस को जारी कर दिया गया है 2021-22 व 2022-23 हेतु अपनी परफॉर्मेंस अप्रेजल रिपोर्ट ऑनलाइन जमा इन्होंने नहीं किया था। यह संस्थान आगामी शैक्षणिक सत्र 2025-26 हेतु नए छात्रों को दाखिला नहीं प्रदान कर पाएंगे। शैक्षणिक सत्र 2024-25 में दाखिला पाने वाले छात्र अपना कोर्स पूरा कर पाएंगे जिसकी अनुमति दी जाएगी।

इन कॉलेजों ने पी ए आर को नहीं किया था जमा

टीचर एजुकेशन सिस्टम की निगरानी करने वाली संस्था की बात किया जाए तो सितंबर 2019 में पर जमा करना अनिवार्य कर दिया गया था। जो कि यह भी सुनिश्चित किया गया था कि मान्यता प्राप्त संस्थान NCTE के मानदंड मानक और दिशा निर्देशों का पूरी तरह से पालन करते हो। पीएआर जमा करने की प्रक्रिया में टीचर ट्रेनिंग कॉलेज को परिषद में विभिन्न प्रकार के दस्तावेज जमा कराया जाता है। जिसमें योग्यता रिकॉर्ड के साथ संकाय विवरण स्थान के वित्तीय विवरण व जियोटेक की गई तस्वीर वह दस्तावेज सम्मिलित रहते हैं। एनसीटीई बीते कई महीनो से कॉलेज से लगातार पीएआर अपलोड किए जाने का निर्देश दिया जा रहा था।

एनसीटीई ने कारण बताओं नोटिस जारी किया था

एनसीटीई के द्वारा दो बार अंतिम डेट बढ़ाई जाने के बाद पर जमा करने की लास्ट डेट 30 दिसंबर 2024 नहीं किया गया था। फरवरी 2025 में आयोग के द्वारा नियमों का पालन न करने वाले संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश किए जाने हेतु एनसीटीई के उत्तरी क्षेत्रीय समिति के हरिश्चंद्र सिंह राठौर की अध्यक्षता में पांच सदस्य विशेषज्ञ समिति का गठन किया गया था। और मार्च अप्रैल 2025 में एनसीटी के द्वारा 2021-22 हुआ 2022-23 हेतु पीएआर जमा करने में सफल संस्थाओं को कारण बताओ नोटिस को जारी किया गया था। लेकिन एनसीटीई ने नोटिस का जवाब न दिए जाने वाले डिफाल्टर संस्थाओं की मान्यता रद्द किए जाने की अधिसूचना को जारी कर दिया है।

भारत के टीईआई को चार रीजन में बांटा गया

भारत के टीईआई को चार रीजनों में बांटा गया है। NCTE की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के आधार पर उत्तरी क्षेत्र में सबसे अधिक 1225 कुल 2962 में से 41.36 प्रतिशत है। मान्यता रद्द किए गए टीईआई है। इसके बाद दक्षिणी क्षेत्र में और 960 जो कि 32.41% है पश्चिम क्षेत्र में 748 25.25% है और पूर्वी क्षेत्र में सबसे कम 29 जो कि 0.98% है।

उत्तर प्रदेश का नाम उत्तरी क्षेत्र में सबसे ऊपर दर्ज है उत्तर प्रदेश के 159 बीएड और डीएलएड कॉलेज की मान्यता रद्द किए जाने का टीआई है जो कि क्षेत्र का कुल 86% है राष्ट्रीय स्तर पर यह 37% से अधिक दर्ज है। तमिलनाडु क्षेत्र जो कि 361 व कर्नाटक 224 मानता रद्द किए जाने मामले में बहुत आगे है महाराष्ट्र 571 मंत्र रद्द किए गए टीआई के साथ है और गुजरात राजस्थान में 63-63 जैसे पश्चिमी क्षेत्र के अन्य राज्यों से काफी आगे है पश्चिम बंगाल में 18 मान्यता रद्द के कगार पर हैं।

NCTE ने यूपी के 1059 कॉलेजो पर किया कार्यवाही

उत्तर प्रदेश के 1059 कॉलेज पर कार्यवाही हुआ है और सूची के आधार पर उत्तर प्रदेश से डीएलएड के 380 और b.ed के 178 और बीपीएड के 22 और M.Ed के 22 कॉलेज को सम्मिलित किया गया है। उक्त कार्यवाही के बारे में 16 पाठ्यक्रम के कॉलेज सम्मिलित हैं। उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा डीएलएड की कुल 380 और बीएड 178 कॉलेज की मान्यता को समाप्त कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश में बीएड की इसी महीने काउंसलिंग प्रस्तावित किया गया है और संबंधित विश्वविद्यालय कॉलेज के नाम भेज दिए हैं ऐसे में मान्यता खत्म किए जाने का मामला अदालत में जाने के आसार दिख रहे हैं उक्त फैसले में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के 6 जिलों के 50 से अधिक कॉलेज के नाम आए हैं।

मान्यता समाप्त होने वाले कॉलेज की सूची देखें- Direct Link Check

अपने राज्य के कॉलेज की लिस्ट कहां और किस प्रकार देखें

राज्य के मान्यता मान्यता रद्द संस्थाओं की लिस्ट चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ncte.gov.in पर जाना है।

ऑफिशियल वेबसाइट पर पहुंचने के बाद इंस्टीट्यूशन क्षेत्र में दी रिकॉग्नाइज के लिंक पर क्लिक कर देना है।

अपने राज्य के रीजन पर क्लिक करना है जिस राज्य से हैं उस राज्य का चयन करना है।

आपके सामने राज्य का चयन कभी कर पाएगा उस विकल्प पर क्लिक कर देना है और राज्य का चयन करना है।

आसानी से आप अपने कॉलेज दिल्ली से देख पाएंगे जिन कॉलेज या कोर्स की मान्यता छीन ली गई है उन कॉलेजों में छात्र दाखिला नहीं ले पाएगा।

Leave a Comment