CUET UG DU Cut Off 2025: डीयू में इतने सीयूईटी मार्क्स पर मिलेगा दाखिला, कट ऑफ इतना रहने के आसार

By: DC News

On: July 5, 2025

Follow Us

CUET UG DU Cut Off 2025: सीयूईटी यूजी रिजल्ट के विशेषण के आधार पर यह बिल्कुल कहा जा सकता है इस बार दाखिले हेतु कट ऑफ हाई जाने वाली है और काफी कड़ा कंपटीशन होने वाला है।

सीयूईटी यूजी का रिजल्ट जारी किए जाने के बाद लाखों छात्रों की नजरे अपने ड्रीम विश्वविद्यालय यानी दिल्ली विश्वविद्यालय व पसंदीदा कॉलेज व कोर्स पर टिका हुआ है। दिल्ली विश्वविद्यालय कॉमन सीट आवंटन प्रणाली के दूसरे चरण की प्रक्रिया अगले सप्ताह से शुरू कर दिया जाएगा। यह सम्भवतः एक सप्ताह तक चलने वाला है। दिल्ली विश्वविद्यालय के 69 कालेजो के 79 वर्षों के कुल 71624 सीटों पर दाखिला प्रदान किया जाएगा। दिल्ली विश्वविद्यालय के सबसे अधिक प्रिय सीआरसी व हिंदू कॉलेज व मिरांडा हाउस वह लेडिस श्री राम कॉलेज जैसे कॉलेज की बात किया जाए तो यहां आमतौर पर कट ऑफ हाई जाता है। इसी तरह राजनीति विज्ञान व अर्थशास्त्र बीकॉम व अंग्रेजी जैसे कोर्सेज की डिमांड बहुत ज्यादा रहता है ऐसे में यहां कट ऑफ ज्यादा रहती है।

इस बार होगा कड़ा कंपटीशन

परिणाम के विश्लेषण को यह कहा जा सकता है कि इस बार भी दाखिले की कट ऑफ पाई जाने वाली है कड़ा कंपटीशन रहेगा। खासतौर पर कॉमर्स और आर्ट्स में दिल्ली विश्वविद्यालय में साइंस प्रक्रिया में मामूली गिरावट या स्थिर कट ऑफ रेंज देखने को मिल सकता है जो इन क्षेत्रों में कंपटीशन में मामूली कमी देखने को मिल सकता है।

यहां देखें बीकॉम कट ऑफ बीएससी कट ऑफ और बीए कट ऑफ

आचार्य नरेंद्र देव कॉलेज के लिए 96 से 98 व 96 से 98 व 95 से 96 यह कटऑफ जा सकता हैं।

अदिति महाविद्यालय के लिए 96 से 98 व 98 से 100 और 96 से 97 कट ऑफ जा सकता है।

एआरएस कॉलेज के लिए 99 से 100 और 96 से 98 व 97.5 से 98.5 के बीच कटऑफ जा सकता है।

भारती कॉलेज के लिए 99 से 100 व 99 से 100 व 95 से 97 कट ऑफ जा सकता है

अंबेडकर कॉलेज के लिए 99 से 100 और 996 से 97 कट ऑफ जा सकता है

दौलत राम कॉलेज के लिए 94 से 96 और 99 से 100 और 98.5 से 99.5 के बीच कटऑफ जा सकता है।

डीसीएस कॉलेज के लिए 96 से 100 और 89 से 90 व 99 से अधिक कट जा सकता है।

देशबंधु कॉलेज के लिए 99 से 100 व 96 से 98 और 98 से 99 कट ऑफ जा सकता है।

गार्गी कॉलेज के लिए 80 से 81 व 76 से 78 और 88 से 90 कटऑफ जा सकता है।

दिल्ली विश्वविद्यालय का एकेडमिक कैलेंडर

दिल्ली विश्वविद्यालय ने स्नातक व परास्नातक पाठ्यक्रम हेतु नया एकेडमिक कैलेंडर को घोषित कर दिया है। शैक्षणिक सत्र 2024-25 की मौजूदा एकेडमी गतिविधियों हेतु गर्मियों की छुट्टियों की तारीख 31 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है यह नया कैलेंडर विश्वविद्यालय से संबंधित सभी कॉलेज में विभागों पर लागू किया जाएगा। जिससे छात्रों का शिक्षकों को समय से पहले योजना बनाई जाने में सुविधा मिल जाएगी दिल्ली विश्वविद्यालय में 1 अगस्त से नया सदस्य शुरू हो जाएगा और इसी कारण दाखिला प्रक्रिया का दूसरा चरण संक्षिप्त हो जाएगा। ताकि समय पर कक्षाएं शुरू हो पाए इसके लिए जामिया आईपीओ और जेएनयू में भी इसके आधार पर दाखिला प्रक्रिया जल्द शुरू किए जाने की संभावनाएं जताई गई है।

दिल्ली विश्वविद्यालय के लिए यह है सेमेस्टर की महत्वपूर्ण तिथियां

दिल्ली विश्वविद्यालय के लिए सेमेस्टर 1,3, 5 और 7 हेतु महत्वपूर्ण तिथियां की बात किया जाए तो कक्षा 1 अगस्त से शुरू हो जाएगी और शरद कालीन अवकाश 19 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक रहेगा फिर कक्षाएं 27 अक्टूबर से शुरू होगी और 27 नवंबर से अवकाश पर परीक्षाएं होंगी थ्योरी परीक्षा 10 दिसंबर से होगी और शीतकालीन अवकाश 28 दिसंबर से शुरू होगा जो कि 1 जनवरी 2026 तक चलेगा।

सेमेस्टर 2, 4, 6, 8 हेतु जरूरी तारीखे

2 जनवरी 2026 से इन सेमेस्टर के लिए शुरू हो जाएगी। मीडिया सेमेस्टर ब्रेक 1 मार्च से 8 मार्च तक रहेगा। कक्षाएं 9 मार्च से फिर शुरू हो जाएंगे 30 अप्रैल तक प्रैक्टिकल परीक्षा होगी और 16 मई से थ्योरी की परीक्षा शुरू हो जाएगी इसके बाद ग्रीष्मकालीन अवकाश 1 जून से 20 जुलाई तक होगा।

Leave a Comment