B.ED D.ELED New Rules 2025: B.ed और डीएलएड के लिए नए नियम कर दिया गया जारी, जाने नए नियम

By: Ashu Singh

On: October 25, 2025

Follow Us

B.ED D.ELED New Rules 2025: अगर आप बीएड डीएलएड कर रहे हैं तो आप सभी छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी आ चुकी है। सरकार के द्वारा अब नए नियम को जारी कर दिया गया है आप सभी की जानकारी के लिए बता देते हैं अगर आप दो डिग्री एक साथ ले रहे हैं तो 2 डिग्री अब एक साथ नहीं ले पाएंगे और दोहरी डिग्री पर रोक सुप्रीम कोर्ट के द्वारा लगा दिया गया है और जो छात्र B.Ed किए हुए 6 महीने का अनिवार्य इंटर्नशिप यानी कि ब्रिज कोर्स करना पड़ेगा जो कि मान्यता प्राप्त संस्थाओं से यह पढ़ाई करना जरूरी है जो कि सुप्रीम कोर्ट ने इस सम्बन्ध में आदेश दे दिया है।

डीएलएड के लिए नया नियम कर दिया गया जारी

बात कर लिया जाए डीएलएड हेतु नए नियमों की तो नए नियमों के संबंध में जानकारी यह निकालकर आ रही है कि सिर्फ एक कोर्स करने की यहां पर अनुमति रहने वाली है क्योंकि पहले अलग-अलग कोर्स को ध्यान रखते हुए छात्रों के पढ़ाई पर यहां पर पूरी तरीके से असर पड़ता था जो कि अब ऐसा बिल्कुल भी नहीं अब छात्रों की गुणवत्ता पर कोई भी सवाल नहीं उठने वाला है।

B.Ed डीएलएड हेतु हुआ बड़ा बदलाव

बात कर लिया जाए तो बीएड डीएलएड हेतु मुख्य बदलाव के संबंध में तो इसमें कई महत्वपूर्ण नियम को लागू कर दिया गया है। इसमें छात्रों को अपने चयनित कोष में पूरी सदस्य यहां पर मेहनत करना जरूरी है जिससे उनके दक्षता में काफी बढ़ोतरी देखने को मिलने वाली है मान्यता प्राप्त संस्थान पर ही कोर्स की मानता दी जाएगी फर्जी संस्थाओं से की गई जो पढ़ाई है वह पूरी तरीके से अवैध माना जाएगा B.ed और डीएलएड कोर्स एक साथ नहीं कर पाएंगे।

B.ed शिक्षकों को करना पड़ेगा ब्रिज कोर्स

बीएड शिक्षकों को ब्रिज कोर्स करना पड़ेगा आप सभी की जानकारी के लिए बता दिया जाता है कि जितने भी बीएड किए हुए छात्र हैं वह शिक्षक के रूप में तैनात है तो उनको भी ब्रिज कोर्स करना पड़ेगा और 6 महीने का यह ब्रिज कोर्स उत्तर प्रदेश में होने वाला है हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने पूरी तरीके से अनिवार्य कर दिया है और उत्तर प्रदेश में अभ्यास शिक्षकों को ब्रिज कोर्स कराए जाने वाला है बिना ब्रिज कोर्स किए हुए बीएड शिक्षक प्राथमिक के लिए अमान्य अयोग्य घोषित किए जाएंगे इसलिए ब्रिज कोर्स जितने भी बीएड शिक्षक है उनको करना आवश्यक है।

Leave a Comment