Mukhyamantri Internship Yojana 2025 Latest News: युवाओं के लिए अच्छी खबर है सरकार के माध्यम से मुख्यमंत्री इंटर्नशिप प्रोग्राम को चला दिया गया है। जिसमें आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है और इस प्रोग्राम के अंतर्गत सरकार के माध्यम से युवाओं को ₹20000 प्रति महीने इंटर्नशिप की राशि प्रदान किया जाएगा इस योजना में हिस्सा लेने व इसका लाभ लेने हेतु जितने भी इच्छुक व योग्य युवा है वह आवेदन कर पाएंगे। वैसे सरकार के माध्यम से समय-समय पर नई-नई योजनाओं को संचालित किया जा रहा है। और इन्हीं के बीच युवाओं हेतु सरकार के माध्यम से तोहफा दिया गया है। सरकार के द्वारा 1 जुलाई 2025 को विकसित दिल्ली प्रोग्राम शुरू किए जाने के साथ ही मुख्यमंत्री इंटर्नशिप प्रोग्राम को शुरू कर दिया गया है।
इस ऐतिहासिक योजना के माध्यम से डेढ़ सौ प्रतिभाशाली युवाओं को 3 महीने के इंटर्नशिप में दिल्ली सरकार के द्वारा अलग-अलग विभागों जैसे कि फील्ड प्रोजेक्ट और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ काम करने का अवसर प्रदान किया जाएगा। साथ ही इस काम के बदले इन सभी युवाओं को ₹2000 प्रति महीने के मानदेय की राशि को दिया जाएगा। उसके साथ-साथ छात्रों को अनुभव का लाभ दिया जाएगा।
इंटर्नशिप प्रोग्राम के तहत यह लाभ दिए जाएंगे
दिल्ली सरकार के माध्यम से युवाओं को कल्याण हेतु मुख्यमंत्री इंटर्नशिप प्रोग्राम को चलाया जा रहा है। जो की यह एक पेड प्रोग्राम है जिसमें हिस्सा लेने वाले युवाओं को प्रति महीने ₹20000 का वेतन दिया जाएगा। ताकि उनके द्वारा काम को इज्जत प्रदान किया जा सके। साथ ही इच्छुक उम्मीदवार काम करने वाले युवाओं को अनुभव का लाभ मिलेगा जिससे उन्हें आने वाले समय में यह लाभ प्राप्त हो सकेगा।
मुख्यमंत्री इंटर्नशिप प्रोग्राम हेतु चयन प्रक्रिया
मुख्यमंत्री इंटर्नशिप प्रोग्राम हेतु चयन प्रक्रिया किस प्रकार रहेगी। सबसे पहले आपको बता देते हैं यह इंटर्नशिप प्रोग्राम न सिर्फ इंटर्नशिप रहेगा बल्कि बच्चों के भविष्य निर्माण हेतु यह बहुत ही कारगर साबित होने वाला है। इस इंटर्नशिप को तीन चरणों में आयोजित किया जाएगा और इस आयोजन की प्रक्रिया पारदर्शी व प्रामाणिक बनाया गया है ताकि युवाओं की श्रेष्ठ सोच आगे आ सके। जिसमें हिस्सा लेने वाले युवा ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को अपना सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन करने के बाद पूरे 300 अभ्यर्थियों का चयन हो पाएगा। इसके बाद एक कैंप में इन 300 अभ्यर्थियों को आमंत्रित कर दिया जाएगा। जिसमें संवाद हुआ कार्य और निम्नलिखित के माध्यम से आधे यानी की 150 युवाओं को चयन किया जाएगा।
मुख्यमंत्री इंटर्नशिप प्रोग्राम हेतु आवेदन की प्रक्रिया
दिल्ली सरकार के माध्यम से जो यह योजना चलाया जा रहा है मुख्यमंत्री इंटर्नशिप प्रोग्राम में आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार ( http://viksitdelhiyuva.org ) वेबसाइट पर जाते हुए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को शुरू किया जा सकता है। बता दें वेबसाइट पर जाने के बाद सबसे पहले रजिस्ट्रेशन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को भरना है। जैसे कि नाम मेल आईडी जिले का नाम पासवर्ड पैन नंबर आधार नंबर बिल्डिंग नंबर को भरना पड़ेगा। बाकी सभी दस्तावेज को अपलोड करते हुए आपको रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा कर लेना है जिसके बाद आपके पास खुद का रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड, आपकी मेल आईडी उपलब्ध रहेगी चयन होता है तो निश्चित डेट पर कैंप में उपस्थित होना पड़ेगा।